प्रेस विज्ञप्ति ’’मैट्स स्कूल ऑफ़ बिजनेस स्टडीज द्वारा विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन’’
April 3, 2024 2024-04-03 12:44प्रेस विज्ञप्ति ’’मैट्स स्कूल ऑफ़ बिजनेस स्टडीज द्वारा विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन’’
प्रेस विज्ञप्ति ’’मैट्स स्कूल ऑफ़ बिजनेस स्टडीज द्वारा विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन’’
प्रेस विज्ञप्ति
’’मैट्स स्कूल ऑफ़ बिजनेस स्टडीज द्वारा विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन’’
मैट्स विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग द्वारा बी. काम के विद्यार्थीयों के लिए विधानसभा में शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विधार्थीयों को विधानसभा सत्र् के संचालन से अवगत कराना था। भ्रमण रायपुर छ.ग. विधानसभा परिसर में आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में सदन, पुस्तकालय, ग्रंथालय तथा सेन्ट्रल हाल मिल था।
भ्रमण के दौरान विधानसभा परिसर में प्रषिक्षको ने विधानसभा के सारे बारिकियों से अवगत कराया। तथा विधानसभा के निर्देशक श्री मनिश कुमार शर्मा जी का उद्बोधन विद्यार्थीयों ने सुना जिनका अभिवादन विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण द्वारा किया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन विभागाध्यक्ष डा. उमेष गुप्ता के मार्गदर्शन तथा संयोजन (कॉमर्स ) विभाग के प्राध्यापक श्री दीप्तांषु शर्मा एवं श्रीमति मलिका वर्मा द्वारा किया गया।
इस भ्रमण के सफल आयोजन के लिए मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डा. के. पी. यादव, उप-कुलपति डा. दीपिका ढांड, महानिदेष श्री प्रियेश पगारिया, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा जी ने विभाग को बधाई प्रेशित की