विश्व निवेशक दिवस पर मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मैनेजमेंट स्टडीज का तीन दिवसीय विशेष सत्र सम्पन्न
October 17, 2022 2022-11-12 11:55विश्व निवेशक दिवस पर मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मैनेजमेंट स्टडीज का तीन दिवसीय विशेष सत्र सम्पन्न
विश्व निवेशक दिवस पर मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस एवं मैनेजमेंट स्टडीज का तीन दिवसीय विशेष सत्र सम्पन्न
रायपुर। मैट्स यूनिवर्सिटी के मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा विश्व निवेशक दिवस पर तीन दिवसीय विशेष सत्र का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को निवेश से संबंधित अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
मैट्स स्कूल ऑफ बिजनेस स्टडीज एवं मैनेजमेंट स्टडीज के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम मैट्स यूनिवर्सिटी के पंडरी परिसर स्थित इम्पैक्ट सेंटर हॉल (जुबली हॉल) में आयोजित किया गया। सत्र के प्रथम दिवस पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के वरिष्ठ कार्यकारी (आई.पी.एफ.) श्री तन्मय आचार्य थे। उन्होने विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त करने के गुर से अवगत कराया एवं एक सफल निवेशक बनने तथा शेयर मार्केट में निवेश करने की बारीकियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस के अवसर पर मुख्य वक्ता रायपुर के आयकर उपायुक्त श्री धर्मेंद्र सिंह थे। तृतीय दीवस पर मुख्य वक्ता के रूप में रायपुर चेप्टर के सीएसीएस श्री रितेश अग्रवाल उपस्थित थे। विषय विशेषज्ञ के रूप में मुख्य वक्ताओं ने शेयर मार्केट एवं निवेश की अनेक महतवपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा जी ने विश्व निवेशक दिवस की बधाई देते हुए इस कार्यक्रम के आयोजन सराहना की तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉमर्स एवं मैनेजमेंट स्टडीज विभाग के समस्त प्रध्यापकगण, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।