मैट्स विश्वविद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन
November 8, 2022 2022-11-12 11:54मैट्स विश्वविद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन
मैट्स विश्वविद्यालय के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक 2022 का आयोजन
मैट्स विश्वविद्यालय की मेजबानी तथा जनपद पंचायत आरंग तत्वधान में मुख्य परिसर गुल्लू में ब्लॉक स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के दूसरे दिन कैबिनेट मंत्री नगरीय प्रशासन विभाग डॉ शिवकुमार डहरिया के गरिमामयी उपस्थिति से क्षेत्र के एवं 17 जोन से 68 गांव के प्रतिभागियों में नव ऊर्जा का संचार हुआ।
माननीय मंत्री श्री शिव डहरिया जी मैट्स यूनिवर्सिटी के परिसर में सर्वप्रथम बैडमिंटन कोर्ट में भौरा व गिल्ली डंडा में अपना हाथ आजमाया उसके बाद इंडोर स्टेडियम स्थिति सभा स्थल में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना वा राजकीय गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सीईओ जनपद पंचायत किरण कौशिक ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया इसके बाद प्रो ए जे खान, प्राचार्य मैट्स कॉलेज ने स्वागत उद्बोधन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन, कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डॉक्टर के पी यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ,कुलसचिव श्री गोकुला नंदा पंडा एवं सभी जनपद अध्यक्ष सरपंच एवं पंचायत सचिवों का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही चांसलर स्कॉलरशिप की जानकारी दी जिसमे ग्रामीण को न्युनतम शुल्क में अच्छी शिक्षा दी जा रही है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया ने खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने एवं अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को सहेजने का संदेश दिया एवं छत्तीसगढ़ के ऊर्जावान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल के प्रति प्रदेश के युवाओं में जागृति लाने के प्रयास के तहत इस कार्यक्रम की प्रसंशा की.
इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री खिलेश देवांगन एवं सभी जनपद अध्यक्ष सरपंच एवं पंचायत सचिवों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही । मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, कुलपति डॉक्टर के पी यादव, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ,कुलसचिव श्री गोकुला नंदा पंडा, मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए जे खान की इस कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीईओ जनपद पंचायत आरंग एवं समस्त स्टाफ, बी ई ओ जनपद पंचायत आरंग एवं समस्त स्टाफ तथा मैट्स विश्वविद्यालय एवं समस्त स्टाफ, शारीरिक शिक्षा विभाग का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।