मैट्स कॉलेज मैट्स विश्वविद्यालय गुल्लू आरंग में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न
October 27, 2022 2022-11-12 11:54मैट्स कॉलेज मैट्स विश्वविद्यालय गुल्लू आरंग में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्स कॉलेज मैट्स विश्वविद्यालय गुल्लू आरंग में फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम सम्पन्न
मैट्स विश्वविद्यालय मुख्य परिसर गुल्लू में नवप्रवेशी विद्यार्थियों एवं वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मा सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ की गई । तत्पश्चात मैट्स कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ऐ. जे. खान द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के महत्व पर प्रकाश डाला गया उन्होंने छात्रों को निःस्वार्थ भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी । जिस प्रकार शिक्षक सभी छात्रों को एक समान रूप से शिक्षा प्रदान करता है किसी से भेदभाव नही करता । हम सभी को अपना लक्ष्य बनाकर उनकी प्राप्ति का यत्न करना चाहिए ।
मैट्स कॉलेज के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किये गए । साथ ही विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया । मिस्टर फ्रेशर निखिल , मिस फ्रेसर आरूषि , मिस्टर फेयरवेल नोबल देवांगन, मिस फेयरवेल शिवानी जांगड़े, मिस्टर एक्टिव निहाल ,मिस एक्टिव मनीषा को चुना गया । इस कार्यक्रम की मार्गदर्शक मैट्स कॉलेज की प्राध्यापिका डॉक्टर अयन्तिका पॉल एवं सैफाली त्रिपाठी रही। कार्यक्रम के संयोजक सहायक प्राध्यापिका शिल्पी आभा टोप्पो, मधु शर्मा एवं रूबी विश्वास थी। कार्यक्रम का सफल संचालन रीतू एवं राजेंद्र के द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में मैट्स कॉलेज के समस्त स्टॉफ भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया , महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया , कुलपति डॉक्टर के पी यादव , कुलसचिव गोकुलानंदा पंडा द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं वरिष्ट विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।