मैट्स के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ओमान में दिया व्याख्यान
April 13, 2022 2022-04-13 5:40मैट्स के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ओमान में दिया व्याख्यान
मैट्स के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ओमान में दिया व्याख्यान
लेटेस्ट ट्रेंड्स इन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी पर विषय़ दी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियाँ
रायपुर। यूएसए से विश्व गुरू की उपाधि तथा अमेरिका से डी.लिट की उपाधि प्राप्त मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने ओमान में ’लेटेस्ट ट्रेंड्स इन कम्प्यूटर इंजीनियरिंग एंड आईटी’ विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान दिया। मैट्स यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने भी इस व्याख्यान का लाभ उठाया।
इस ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड साइंसेज, सालाह कालेज आँफ टेक्नोलॉजी द्वारा इंडस्ट्रियल एंड कम्यूनिटी इंगेजमेंट कमेटी और स्टूडेंट डेवलपमेंट कमेटी के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। इस व्याखान में कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने आईटी के क्षेत्र में निरंतर हो रहे नित-नये परिवर्तन के साथ दस नवीन तकनीकियों क्वांटम कम्प्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड, आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रो. यादव ने आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के बारे में भी विद्यार्थियों को अनेक महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया। इस व्याख्यान का लाभ ओमान के साथ ही मैट्स यूनिवर्सिटी के आईटी के विद्यार्थियों ने भी उठाया। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड साइंसेज के डीन एकेडमिक अफेयर्स मजदी मोहम्मद बैत अली सुलेमान, इंडस्ट्रियल एंड कम्यूनिटी इंगेजमेंट कमेटी के चेयर डॉ. उज्जवल अग्रवाल, आईटी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. फातिमा अल शंफारी ने इस व्याख्यान को महत्वपूर्ण बताते हुए मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव के प्रति आभार व्यक्त किया।
मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने विश्व के अनेक देशों नाइजीरिया, टोगो, घाना, केन्या आदि के शोधार्थियों को अमेरिका की किंगडम लाइफ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में शोध की बारीकियों से निरंतर अवगत कराते है। प्रो. यादव यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया, साउथ अफ्रिक्रा के शोधार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
कुलपति प्रो. के.पी. यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। श्री यादव राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई (भारत सरकार), आईसीएआर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा लोक सेवा आयोग की विशेषज्ञ समिति के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, पर्यावरण के क्षेत्र में अब तक 21 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 140 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 13 पेटेंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों तथा विश्व स्तर पर ज्ञान प्रदान करने के प्रयासों को यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल अमेरिका ने महत्व प्रदान करते हुए डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया है। प्रो. के.पी. यादव जी की इस उपलब्धि पर मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांढ, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा सहित विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त कर अपनी शुभकामनाएँ दी हैं।